हल्द्वानी। स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज लेकर बाइक पर घूम रहे एक युवक को कालाढूंगी में दो लोगों ने रोक लिया। दोनों युवक ने तिरंगे का अपमान करने के साथ ही युवक पर जानलेवा हमला कर डाला।
एबीवीपी ने प्रचार के लिए पुलिस चौकी पर लगाया पोस्टर,एफआईआर दर्ज
घायल हालत में युवक थाने पहुंचे कर अपनी आपबीती बताई। राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला होने के कारण पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल कदम उठाते हुए तिरंगे का आपमान व मारपीट करने के आरोप में दोनों युवको को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक कालाढूंगी के वार्ड नंबर तीन निवासी तसीर अहमद स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लेकर बाइक पर घूम रहा था। बार-बार चक्कर लगाने पर वार्ड नंबर तीन में ही रहने वाले नासिर पुत्र अनवर व अकील उर्फ पद्दी पुत्र गुलामी ने रास्ता घेरकर तसीर की बाइक रोक ली और उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। वह इतने में पर भी नहीं रुके, उन्होंने तसीर की बाइक से तिरंगा निकलकर उसका अपमान भी किया।
तसीर का आरोप है कि दोनों तिरंगे को लेकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने लगे। इसका विरोध करने पर नासिर और अकील ने तसीर पर हमला कर दिया। दोनों तसीर से झंडा छीनने लगे। तसीर ने झंडा नहीं दिया तो नासिर के उसके सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया।
उत्तराखंड को जीएसटी से राहत देने के लिए सरकार ने की बड़ी पेशकश
दोनों आरोपियों के चुंगल से छूटाकर तसीर लहूलुहान हालत में ही थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तसीर से तिरंगा लेकर उसे जमा कर लिया गया और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा दिया।
एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी ने कहा कि राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम की धारा दो और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को बुधवार देर शाम हिरासत में ले लिया गया।
देखें वीडियो:-